अगर आपके पास भी है पुराना वाहन ( Old Vehicle ), तो हो जाइये सतर्क ( Caution Alert ), जानिए किस तारीख़ 1X से हो जाएगी कबाड़-

प्यार बाँटिये

अगर आप पुरानी गाड़ी ( old Vehicle ) का इस्तेमाल कर रहे है तो हो जाये सावधान। केंद्र सरकार कि नई नीति के तहत हो सकती है आपकी पुरानी कार कबाड़, जानें किस तारीख से हो सकती है कबाड़। (old Vehicle – Scrapping Policy)

Old Vehicle

Old Vehicle Scrapping Policy- पुराना वाहन अब नहीं चला सकेंगे आप –

आपके पास पुरानी गाड़ी (Old Vehicle) है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि अब पुरानी गाड़ीयों पर केंद्र सरकार कि नई नीति के तहत चल सकता है बुलडोज़र। क्योंकि केंद्र सरकार ने लाखों पुराने घिसे पिटे वाहनों को कबाड़ करने कि पूरी पूरी तैयारी कर ली है (old Vehicle)। इसके तहत एक मसौदा तैयार कर अधिसूचना जारी कि है जिसके तहत जिन सरकारी वाहनों ने 15 साल या इससे ज्यादा की अपनी निर्धारित समय अवधि पूरी कर ली है उनके पंजीकरण का नवीनीकरण (registration renew) अब और आगे नहीं किया जायेगा।

कब से लागू होगी नई सकारी नीति, आइये जानते हैं –

इस नीति को 1अप्रैल 2023 से लागू करने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया है। साथ ही साथ निगम और परिवहन विभाग को भी इस नियम के तहत अपनी पुरानी गाड़ियों और बसों को कबाड़ करनी होगी। इस अधिसूचना पर मंत्रालय ने सुझाव भी मांगे है। जिन्हे भी सुझाव देने है वो अपने सुझाव मंत्रालय को सीधे भेज सकते है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी कि नीति के तहत, केंद्र सरकार के 15 साल पूरे कर चुके वाहन अब रोड पर नहीं चल सकेंगे और इस आशय की एक प्रति राज्य सरकारों को भी भेजी गई है।

रियायते :- 25 प्रतिशत तक रियायत का प्रावधान

Old Vehicle

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने बताया की केंद्र की कबाड़ नीति के तहत केंद्र और राज्यों को माल एवं सेवा कर (GST) की राजस्व में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने वित्तमंत्रालय से चर्चा करके नई नीति के तहत किस प्रकार कर संबन्धित और रियायते दि जा सकती है इस पर मंथन किया जायेगा। नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने घोषणा कि है कि 25 प्रतिशत तक पथ कर में छूट दी जाएगी। अगर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल कर नये वाहन खरीदता है तो पथ कर (road tax) में छूट स्वीकार होगी।

sports – https://khabribhaiya.in/ipl-auction-2023-most-paid-players/

lifestyle – https://khabribhaiya.in/uses-of-sitafal-ke-fayde/

youtube – https://www.youtube.com/channel/UC26tA45P8rt6d1ZypUCEOQw


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI