apna youtube channel grow kaise kare 2023 : Best तरीका –

इस लेख में यह सब पढ़ें -

प्यार बाँटिये

apna youtube channel grow kaise kare 2023: आप सभी पाठकों का ख़बरी भइया की इस सीरीज में स्वागत हैं। इसमें हम युवाओं द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाने में अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं। जी हाँ, कुछ लोग तो इंटरनेट पर केवल मनोरंजन के लिए अपना समय बिगाड रहें हैं वही कुछ लोग जो जागरूक हैं ( बिलकुल आपके जैसे ) अपने समय का सदुपयोग करके mobile ki madad se online paise kaise kamae और अपनी जिंदगी को कैसे सफल बनाए जैसे सवालों के जवाब ढूंढ कर अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं (apna youtube channel grow kaise kare)।

वैसे तो mobile ki madad se online paise kaise kamae? सवाल के कई सारे जवाब हम आपको दे सकते हैं, जैसे आप वेबसाइट डेवेलपमेंट करके पैसा कमा सकते हैं, अगर आप के लिखे लेख लोगो को बहुत पसंद आते हैं तो आप फ्रीलान्स करके भी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं, अच्छी परख होने पर आप ऑनलाइन गेम खेल कर भी काफी पैसा कमा सकते हैं और इन सब कामों को करने के लिए आपको बारीकी से यह काम आने चाहिए। इन सब चीज़ों का उदाहरण आपको निचे टेबल के माध्यम से भी देकर आपकी सहायता करने का हम प्रयास करेंगे

क्या क्या कर सकते हैं ?कैसे करें ?
वेबसाइट डेवेलपमेंटयह बेहद बारीकी से करने वाला काम हैं इसको सिखने के लिए आप इस यूट्यूब वीडियो को अवश्य देखें – YouTube Video
कंटेंट राइटिंग ( Content Writing )आप fiverr जैसे प्लेटफार्म पर जाकर, कंटेंट राइटिंग ( Content Writing ) करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, सिखने के लिए यूट्यूब वीडियो देखें – YouTube Video
ऑनलाइन गेमिंग ( Online Gaming )अगर आप भी mobile games में शानदार स्किल रखते हैं तो आप BGMI और Free Fire जैसे गेम्स के चैलेंजेज में हिस्सा लेकर अच्छा पैसा और नाम कमा सकते हैं।
mobile ki madad se online paise kaise kamae?

इस सवाल का जवाब ढूंढ़ते हुए कई लोग अक्सर इस नतीजे पर आते हैं की उन्हें एक नया यूट्यूब चैनल बना कर उसपर मेहनत करनी चाहिए। मगर क्या आपने सोचा हैं की youtube channel compition कितना हैं? आपको बता दें की आज की तारीख में यूट्यूब पर लाखों की संख्या में चैनल्स बन चुके हैं, मगर क्या इनमे से सभी फ्लॉप हो हैं ? नहीं, कई youtubers अपने चैनल की मदद से लाखों रूपये कमा रहे हैं। (apna youtube channel grow kaise kare)

इसलिए का उद्देश्य आपके इन सवालों का जवाब देने के लिए है apna youtube channel grow kaise kare, mobile ki madad se online paise kaise kamae , Youtube channel kaise banae अगर आपके मन में भी है तीन सवाल है तो आप इस लेख को पूरा पढ़कर इसका फायदा उठा सकते हैं।

mobile ki madad se online paise kaise kamae
mobile ki madad se online paise kaise kamae

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए Youtube channel kaise banae?

Youtube channel kaise banae – सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा की आपको किस प्रकार का चैनल बनान हैं, उसके बाद आपको प्रयास करना हैं की आप उस तरह के सभी चैनलों की एक सूचि बना कर तैयार करे। सूची बनाने के बाद यह अवश्य देखें के इन चैनलों पर किस प्रकार से ऑडियंस आ रही है। और कोशिश करें कि आप उनसे बेहतर कंटेंट बनाएं और अपने सभी वीडियोस को अपने विवर्स के लिए इंगेजिंग रखें ताकि एक बार अगर विजिटर आपके यूट्यूब चैनल पर आ जाए तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करके जाए और हमेशा आपके वीडियोस के लिए इंतजार करता रहे।

Youtube channel kaise banae
Youtube channel kaise banae

आइए अब बात करते हैं कि आप अपना चैनल कैसे बना सकते हैं ( Youtube channel kaise banae )और चैनल बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा –

  • Gmail Account banae

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट बनाना होगा। कोशिश करें कि आज जीमेल जो बनाएं वह आपके चैनल के नाम से मिलता जुलता ही हो और उस ही चैनल पर और उस ही ईमेल पर आप स्पॉन्सर से जुड़ने के लिए अपनी वीडियोस में बताते रहें।

  • Youtube par jakar create channel par click kare

अब आपको अपना यूट्यूब एप्लीकेशन अपने मोबाइल में खोलना है, फिर सीधे हाथ की तरफ सबसे ऊपर आपको एक गोला दिखेगा जिसके अंदर आपकी जीमेल दिख रही होगी उस जीमेल पर क्लिक करके आपको सेलेक्ट करना है ” क्रिएट युटुब चैनल” इस तरह से आपका यूट्यूब अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा

  • channel ka behtareen naam rakhe

दोस्तों आपने इस बात पर अक्सर ध्यान दिया होगा कि जितने भी सबसे ज्यादा व्यूज लेने वाले और सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल है उनके नाम बेहद सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं, तो आप जब भी चैनल बनाने की तैयारी करें तो यह बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपको भी एक सुंदर सा और अपने विजिटर से कनेक्ट करता हुआ यूट्यूब चैनल का नाम रखना है।

  • apne channel ke liye ek accha sa logo tayyar kare

चैनल का नाम रखने के बाद जो सबसे इंपोर्टेंट चीज होगी या यूं कहें जो सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा वह यह होगा कि आपको उसी नाम से मिलता जुलता अपना एक लोगो तैयार करना है जो आपकी ब्रांड की वैल्यू बनाने में आपकी बहुत मदद करेगा और आपको काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी दिलवाएगा

  • ache keywords avashya lagae

अब बारी आती है चैनल का नाम और लोगो बनाने के बाद क्या किया जाए, यहां से शुरू होता है यूट्यूब पर आपका SEO जिसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी कहते हैं। आपको यूट्यूब को यह बताना जरूरी होगा कि आप किस विषय पर अपने वीडियोस बनाते हैं।

इसके लिए आपको अपने चैनल के अबाउट्स सेक्शन में जाना है और अपना एक सुंदर सा डिस्क्रिप्शन लिखकर उसके नीचे अपने कीवर्ड लगा देने हैं, इससे यूट्यूब के लिए यह आसानी होगी कि अगर किसी भी विजिटर को कोई भी चीज पसंद आती है और वह आपके चैनल पर होती है तो यूट्यूब आपके चैनल को उस विजिटर के लिए आगे कर देगा यहां से आपको बहुत से व्यूज मिलेंगे और हो सकता है कि आपको सब्सक्राइबर भी काफी ज्यादा मिल जाए।

  • content dalna shuru kare

यूट्यूब चैनल को पूरा सेटअप करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है कि लगकर और पूरी ईमानदारी से आपको लगातार वीडियोस डालते रहना है यह नहीं सोचना है कि मेरे इस वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे या फिर यह नहीं सोचना है कि मेरे चैनल पर तो सब्सक्राइब ही नहीं है मैं इस चैनल पर अपना समय व्यर्थ ना करूं। बल्कि यूं कहा जाए कि पूरा सेटअप करने के बाद तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और आपको लगातार वीडियोस डालते रहना है जिसमें से अगर एक भी वीडियो आपका वायरल होता है तो आपको आपके सारे सपने पूरे करने के लिए आसानी बना देगा।

  • shuruvat mai link share na kare

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अक्सर जो सबसे बड़ी गलती एक नया यूट्यूब पर करता है वह यह है कि वह वीडियो डालते ही अपने घर परिवार अपने मिलने वाले अपने दोस्तों को इस वीडियो के लिंक शेयर करना शुरू कर देता है, इससे भी उसको बढ़ जाते हैं मगर आपको बताया जाए कि यूट्यूब में किसी भी वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है रिटेंशन टाइम (यानी आपके वीडियो को आपका विजिटर कितनी देर तक देखता है )

और ऐसे ही लिंक शेयर करने में कई लोगों के लिए आपका वीडियो बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं होता और वह उस पर क्लिक करके आपको व्यू देकर आपके चैनल को सब्सक्राइब करके वहां से चले जाते हैं और ऐसे ही आपकी रीच बहुत ज्यादा डाउन हो जाती है

  • lagataar videos dalte rahe

हिंदी मुहावरों में एक मुहावरा जो सबसे ज्यादा मशहूर है वह यह है कि “करत करत अभ्यास के देखो जड़मति होत सुजान” इसका मतलब यह होता है कि आप लगातार बार-बार प्रयास करें तो अगर आपको कुछ भी ना आता हो तो भी आप उस चीज को बेहद अच्छे से सीख सकते हैं और उसमें पारंगत हो सकते हैं।

अगर आपके वीडियोस पर views नहीं आ रहे हैं तो इस चीज से निराश ना हो लगातार बार बार हर बार अच्छे से अच्छा कंटेंट डालकर वीडियोस डालते रहें आपको जरूर व्यूज भी मिलेंगे और सब्सक्राइबर्स भी अच्छे खासे बढ़ जाएंगे। ऊपर दिए गए बिंदुओं का ध्यान रखकर आपको इस सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा कि Youtube channel kaise banae ..

यहां तक हमने बात करी कि अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाए, आगे के लेख में हम जानते हैं कि चैनल बनाने के बाद विजिटर्स कैसे लाया जाए विवर्स कैसे लाया जाए फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाएं और यूट्यूब की मदद से पैसा कैसे कमाया जाए, तो आइए आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए आपको बताते हैं की आप apna youtube channel grow kaise kare या apna youtube channel grow kaise kare 2023 –

apna youtube channel grow kaise kare? How to grow youtube channel in hindi

apna youtube channel grow kaise kare 2023
apna youtube channel grow kaise kare 2023

apna youtube channel grow kaise kare – हम सभी इंटरनेट के माध्यम से काफी पैसा कमाना चाहते हैं, और इसके लिए सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है एक यूट्यूब चैनल जिस पर लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर हैं और बहुत अच्छे भी हो जा रहे हो तो आप भी लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। दोस्तों हमने कई सारे यूट्यूब चैनल का अच्छे से एनालिसिस किया और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अगर आप एक नया चैनल भी बनाते हैं तो उसे ग्रो करना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है बस उसके लिए आपको करने होंगे यह आसान से स्टेप्स फॉलो –

1. Content Should be unique ऐसा किस वजह से

जो काम सभी कर रहे हैं अगर वह काम आप भी करेंगे तो आप भी शायद एक भीड़ का हिस्सा बन जाएंगे, इसीलिए आपको अपना कंटेंट सबसे अलग रखना है जिसको हम कहते हैं Content Should be unique, जैसे आप भी टेक्निकल शब्द सुनते ही टेक्निकल गुरुजी, कॉमेडी सुनते ही भुवन बाम और रोस्ट सुनते ही कैरी मिनाती को पहचान जाते हैं वैसे ही अगर आप भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो आप का कंटेंट सबसे अलग और सबसे मजेदार होना चाहिए।

इसके लिए आप चाहे तो किसी और grow होते हुए चैनल को भी देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह से काम कर रहे हैं, और अगर आप भी apna youtube channel grow करना चाहते हैं तो आपको भी अपने कंटेंट को सबसे अलग और सबसे याद एंगेजिन बनाना होगा।

2. Content is God को समझें, और करें यह आसान सा काम

यूनीक कंटेंट बनाने के बाद आपको यह समझना होगा कि यूट्यूब चैनल की growth केवल इसी बात पर निर्भर करती है कि आपका कंटेंट कैसा है। अगर आप यूनीक कंटेंट भी बनाते हैं और उस कंटेंट में कोई दम नहीं है तो आपका चैनल नहीं चल सकता है। उसके लिए आपको यह समझना होगा कि “कंटेंट इज गॉड” ( Content is God )।

जी हां आप केवल एक ही तरह का कंटेंट बार-बार बनाकर भी अगर यूट्यूब पर डालेंगे तो आपके सब्सक्राइबर आपसे बोर हो जाएंगे और आपके चैनल पर आना बंद कर देंगे इससे यूट्यूब भी आपके चैनल को grow नहीं कर पाएगा। यह बात का खास ख्याल रखें की यूट्यूब एक एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है जहां पर सभी विजिटर सभी सब्सक्राइबर्स अपने मनोरंजन के लिए आते हैं और वह अगर किसी कंटेंट से बोर हो रहे हैं तो वह उसको नहीं देखेंगे।

यह बात का हमेशा ख्याल रखें के कंटेंट्स गॉड और कभी भी अपने कंटेंट में किसी भी चीज की मिलावट ना करें अगर आप किसी एक चीज पर अपने खास वीडियो बना रहे हैं तो केवल उसी चीज पर लगे रहे और उसको हर दिन निरंतर सुधार करते रहे।

3. सही Title ही लगाएं जिस बारे में वीडियो हैं

इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि जिस Title को आप लगा रहे हैं आपका वीडियो भी उससे ही मिलता-जुलता होना चाहिए। अक्सर यह देखा गया है कि वीडियो को वायरल करने की चाह में लोग वह टाइटल लगा देते हैं जिस टाइटल से उनके वीडियो का कोई लेना देना नहीं होता है इससे होता यह है कि आपको यूज़ तो मिल जाते हैं मगर आपके चैनल पर आने वाले लोग हमेशा आपकी बुराई करके आपके चैनल से दूर भाग जाते हैं और जिंदगी में दोबारा कभी वह आपके चैनल पर नहीं आएंगे।

मान लीजिए कि हमने भी एक यूट्यूब वीडियो बनाई जिस वीडियो में हम यह बता रहे हैं कि apna youtube channel grow kaise kare तो इसके लिए सबसे उचित टाइटल क्या होगा ? इसके लिए हम यूट्यूब पर इस्तेमाल करेंगे apna youtube channel grow kaise kare – ( No Clickbait, Only Knowledge ) Title से साफ दिखाई दे रहा है इस वीडियो में हम यूट्यूब चैनल को ग्रो करने की टिप्स के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ हमने यह भी लिखा है कि इसमें कोई भी क्लिक वेट नहीं है इसके अंदर सिर्फ जानकारी दी जा रही है।

तो आपको भी करना यह है क्या आपको अपने टाइटल को अपने वीडियो से रिलेटेड ही रखना है और ज्यादा से ज्यादा उस टाइटल के माध्यम से लोगों को नॉलेज देने का प्रयास करना है ताकि उनको यह वीडियो देखकर यह ना लगे कि यह वीडियो देखकर उन्होंने अपना समय व्यर्थ किया है।

4. हमेशा attractive thumbnail बनाकर ही वीडियो डालें

आप अपने आपसे एक सवाल पूछिए कि अगर आपको यूट्यूब पर कोई वीडियो देखना है या कोई नॉलेज प्राप्त करनी है तो सबसे पहले आप वहां पर सर्च बॉक्स में जाकर लिखते हैं जो भी वीडियो आपको देखना है उसके बाद आपको कई सारे वीडियोस दिखाई देते हैं आप उन में से किस वीडियो पर सबसे पहले क्लिक करते हैं?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इसमें सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है attractive thumbnail जब आपके सामने भी कई सारे वीडियो है और उसमें से आप भी उसी वीडियो को क्लिक करें जिसका थंबनेल बहुत अच्छा हो जिसके थंबनेल में आपको नॉलेज मिल रही हो तो क्यों ना आप इस स्ट्रैटेजी को अपने वीडियोस पर भी आजमा कर देखें।

आपको करना कुछ नहीं है आपको कैनवा में जाकर यूट्यूब थंबनेल टैब को क्लिक करना है और 9 : 16 ratio में एक शानदार और अट्रैक्टिव सा थंबनेल अपने ही वीडियो से रिलेटेड बना लेना है। उसके बाद आप उस इमेज को पीएनजी फॉरमैट में डाउनलोड कर लीजिएगा, फिर जवाब अपना वीडियो अपलोड करें तो वहां पर आ रहे थंबनेल ऑप्शन में जाकर उस इमेज को अपलोड कर दीजिएगा।

5. Proper hashtags का करें सही से चयन

दोस्तों टैग और हेयर स्टाइल में काफी फर्क होते हैं, आप जब भी अपना वीडियो अपलोड करते हैं तो टाइटल के साथ आप hashtags भी लगा सकते हैं। इससे यूट्यूब को यह पता चलता है कि आपके वीडियो को किस hashtag पर उनको आगे बढ़ाना है या किस hashtag सर्च पर यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगों को दिखा सके। हैशटैग आप के जितने अच्छे दोस्त हो सकते हैं उतने ही अच्छे दुश्मन भी हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं ऐसा हमने क्यों कहा

अक्सर वायरल होने की चाह में कई youtubers अपने वीडियो पर इतने सारे hashtag लगा देते हैं जिनका उसके वीडियो से कोई लेना देना नहीं होता है तो ऐसे में यूट्यूब उनको एक बार तो पुश दे देता है एक बार तो उनके वीडियो को बहुत से लोगों तक भेज देता है मगर जब वह लोग उस वीडियो को पूरा ना देख कर वीडियो को बीच में ही छोड़ देते हैं तो यूट्यूब सोचता है कि यह चैनल गलत hashtag लगाता है और इस चैनल को अब आगे से पुश नहीं देना चाहिए।

कुछ ऐसे hashtag है जो आप हर वीडियो में लगा सकते हैं ( जैसे #youtube #shorts #viral #trending और भी ) मगर उनके अलावा अगर आप अपने वीडियो से रिलेटेड ही hashtag लगाएंगे तो आपके वीडियो को ज्यादा रिच मिलेगी और ऐसे आपको अपने चैनल को ग्रो करने में बहुत आसानी होगी।

6. Keyword Research करके, उन्हें Add Tags में लगाएं

सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाए और अपने टैग्स में क्या क्या लगाया जाए जैसा हमने आपको बताया कि hashtag और tag अलग चीजें होती हैं। हेयर स्टाइल लगाना तो हमने आपको पिछले अंक में समझा ही दिया, वैसे ही टैग लगाने के लिए आपको यह पता होना जरूरी है कि आप अपने वीडियो में क्या दिखाना चाह रहे हैं अपनी जनता को।

उदाहरण के लिए जैसे हम एक वीडियो बना रहे हैं जिसका title है apna youtube channel grow kaise kare तो इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा 5 टैग लगाने होंगे और पांचों ही टैग इस वीडियो से रिलेटेड होने चाहिए ताकि अगर कोई भी यूट्यूब पर सर्च करें तो उसको हमारी वीडियो दिखाई जाए आइए आपको बताते हैं कि इस टाइटल के लिए हम कौन से पांच टैग लगाएंगे

  • apna youtube channel grow kaise kare
  • apna youtube channel grow kaise kare tip 2023
  • How to grow youtube channel in hindi
  • best tip to grow youtube channel
  • apne youtube channel par jyada views kaise lae

7. Searchable Topics पर रखें खास नजर

दोस्तों अब सबसे ज्यादा आपको जिस चीज का ख्याल रखना है वह यह है कि जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं वह Searchable Topics होना चाहिए, आप यह बात तो अच्छे से जानते होंगे कि इंटरनेट पर बहुत ही ऐसी चीजें अवेलेबल है जिनका किसी से भी कोई भी लेना देना नहीं है। और अगर हमारा यूट्यूब वीडियो भी कोई वैल्यू ऐड नहीं कर रहा होगा तो ऐसे वीडियोस का कोई मतलब नहीं रहता है।

सबसे पहले अपने निश के हिसाब से यह देख ले किस पर किस तरह के वीडियो यूट्यूब पर पहले ही डाले जा चुके हैं, आप उन वीडियोस में कुछ मनोरंजन के टिप्स और साथ ही साथ एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ अगर वीडियो बनाते हैं और उसमें कुछ वैल्यू ऐड करते हैं तो आपका चैनल जरूर आगे बढ़ेगा। आपको यह ध्यान अवश्य देना है क्या आपका जो वीडियो हो उसका टाइटल हमेशा सर्चेबल टॉपिक्स के ऊपर ही हो।

आप Searchable Topics ज्यादातर यूट्यूब की ट्रेंडिंग सेक्शन में जाकर देख सकते हैं, और अगर आप करंट अफेयर पर या फिर रोजमर्रा में हो रहे चेंज इसके ऊपर कोई वीडियो बनाते हैं तो उन वीडियोस का आगे बढ़ना और भी ज्यादा आसान होता है।

8. हमेशा बेहतर Video Quality के साथ video डालें

अब बात आती है कि हमें वीडियो की क्वालिटी कैसी रखनी है, अगर आपके पास अच्छे उपकरण मौजूद हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो की क्वालिटी को हाई रखना है और बहुत अच्छी क्वालिटी में ही वीडियोस को अपलोड करना है इससे यूट्यूब आपकी वीडियो को बहुत अच्छा पुश देता है।

अगर आपके पास किसी कारण से अच्छे उपकरण मौजूद नहीं है तो कोशिश यह करनी है कि जो भी उपकरण आपके पास है उनका सबसे अच्छा वीडियो रेजोल्यूशन में वीडियोस को अपलोड करें ताकि आपका वीडियो जल्द से जल्द वायरल हो सके।

अगर आप भी किसी कंटेंट क्रिएटर का वीडियो देखते हैं तो यह बात जरूर सुनिश्चित करते हैं कि उसकी वीडियो क्वालिटी अच्छी हो ताकि आपको जो भी ज्ञान की बातें मैं बता रहा है वह अच्छे से आपको समझ आ सके। तो ऐसा ही आपको अपने चैनल पर भी करना है, और किसी भी विजिटर को आप अपना सब्सक्राइबर बना सकते हैं।

9. Selection of Category सही से करें आंकलन

दोस्तों वीडियो अपलोड करने से पहले यूट्यूब आपसे कई सारे प्रश्न पूछता है जैसे क्या इस वीडियो को पब्लिक रखना है या प्राइवेट करना है या अंकटेक राइज करना है। उसके अलावा आपके लिए जो एक और प्रश्न पूछा जाता है वह यह होता है कि आप इस वीडियो को कौन सी कैटेगरी में डालेंगे या किस प्लेलिस्ट में डालेंगे तो इसमें हम आपको बताते हैं कि आपको कौन सी कैटेगरी का चयन करना है ताकि आपका वीडियो जल्द से जल्द वायरल हो सके।

यूट्यूब की कैटेगरी सेक्शन में कई सारी कैटेगरी मौजूद है उसमें से आपकी कौन सी कैटेगरी है आपने किस विषय पर वीडियो बनाया है उस ही कैटेगरी को सेलेक्ट करने पर आपका वीडियो जल्दी वायरल होगा। जैसे हम खबरी भइया पर न्यूज़ के वीडियोस डाला करते हैं तो हमारी कैटेगरी हो जाती है न्यूज़ एंड एंटरटेनमेंट।

वहीं अगर आप कोई कॉमेडी वीडियो डालना चाह रहे हैं तो वहां पर आप सेलेक्ट कर सकते हैं entertainment की कैटेगरी और वही अगर आप कोई ज्ञानवर्धक और ऐसा वीडियो बना रहे हैं जिसके अंदर आप बताते हैं कि इस चीज को कैसे करना चाहिए तो आप वहां पर How To की कैटेगरी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और इस लेख में चल रहा है उदाहरण के लिए यूट्यूब को ग्रो कैसे करें वाली वीडियो के लिए हम How To केटेगरी का इस्तेमाल करेंगे तो यह वीडियो जल्दी वायरल होगी।

10. Google Ads की मदद से ला सकते हैं organic traffic

दोस्तों आप भी अगर अच्छा बजट लेकर यह चाहते हैं कि लंबे समय में यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमाया जाए तो आप अपने बजट का इस्तेमाल गूगल एड्स करने में या फिर यूट्यूब फेसबुक ऐड करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आपके पास बजट की कमी है और आप नए-नए ही सोशल मीडिया पर आ रहे हैं तो आप इस कदम को छोड़कर भी आगे बढ़ सकते हैं।

आपको बता देंगे गूगल एड्स में आप ऐसे कैंपेन चला सकते हैं जिसमें आप अपने वीडियो का ऐड कर सकते हैं और यह वीडियो उन लोगों को ज्यादातर दिखाई जाएगी जिनकी पसंद आपके ही वीडियो से मिलती-जुलती होगी।

ऐसे में कुछ पैसे लगाकर आप अपने चैनल को अच्छे से grow कर सकते हैं और अगर आपकी वीडियोस में बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक बातें हैं या फिर बहुत अच्छे से आपने लोगों का मनोरंजन किया है तो हो सकता है कि आपको बहुत से सब्सक्राइबर मिल जाए और आने वाले हर वीडियो पर आपको यूट्यूब की तरफ से ही व्यूज मिलने लग जाए।

11. आपकी Video recommendations में कैसे जाएगी

यह यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है। इसका जवाब भी इसके सवाल में ही छुपा हुआ है कि आप की वीडियो रिकमेंडेशंस में कैसे जाएगी, आपको बता दें कि अगर आपका वीडियो बहुत ज्यादा इंगेजिंग है और उसको काफी समय तक लोग देख रहे हैं तो यूट्यूब को लगता है कि यह वीडियो काफी ज्यादा ज्ञानवर्धक है और यह काफी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है इसलिए यूट्यूब उस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रिकमेंड करना शुरू कर देता है।

बस इसी तरह से आप अपने वीडियोस को रिकमेंडेशन की टीम में ले जा सकते हैं और इसके लिए आपको बेहद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि अगर आपका कंटेंट इंगेजिंग है तो आप बड़ी ही आसानी से यूट्यूब रिकमेंडेशंस में पहुंच सकते हैं और अच्छे खासे यूज बटोर सकते हैं।

youtube video recommendations kya hoti hai ?

यूट्यूब पर रोज लाखों की तादाद में वीडियो डाले जाते हैं, उनमें से जो वीडियो यूट्यूब को लगता है कि लोगों का ज्ञान बढ़ा सकते हैं या फिर उनका अच्छे से मनोरंजन कर सकते हैं या फिर उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकते हैं तो यूट्यूब ऐसे ही वीडियो उन लोगों को रिकमेंड करना शुरू कर देता है जिन लोगों को उपरोक्त में से किसी भी चीज में रुचि हो।

12. Comments जो काम के ना हों उन्हें ignore कीजिये

यह बात तो आपने जरूर सुनी होगी कि एक हाथी के पीछे कई कुत्ते भोंकते हैं, इस मुहावरे का इस्तेमाल हमने यहां पर इसलिए किया है क्योंकि आप जब नया यूट्यूब चैनल बनाएंगे और आपके चैनल पर व्यूज नहीं होंगे या फिर आपका कंटेंट किसी को पसंद नहीं आएगा तो वह कमेंट में आपको काफी ज्यादा निराश कर सकते हैं।

ऐसी स्थिति में आपको इन लोगों के कमेंट पर ध्यान नहीं देते हुए आगे बढ़ते रहना है और मेहनत करते रहना है ताकि आपका आपका वीडियो भी आपकी उचित जनता तक पहुंच सके जिनको आप का बनाया हुआ वीडियो काफी पसंद आए।

दुनिया में हम हर इंसान से उम्मीद नहीं लगा सकते इसी का यह उदाहरण है कि कुछ लोग बड़े youtubers को बेकार भी कहते हैं वहीं कुछ लोग उनकी सराहना भी करते हैं। यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है कि आप अपने कमेंट को किस तरह से लेते हैं हमारी सलाह यही होगी कि आप अपने कमेंट को ignore करें और अपने कंटेंट पर मेहनत करते रहें और वीडियो ज्यादा से ज्यादा अपलोड करते रहें ताकि आपका चैनल भी जल्दी grow ho जाए।

13. हमेशा consistency बनाए रखें

दोस्तों अगर आप भी क्रिकेट देखते हैं, तो आपके लिए यह बताना बेहद आसान होगा कि विराट कोहली क्यों एक अच्छे खिलाड़ी हैं ? जी हां, इसका मुख्य कारण है वह लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहते हैं उनकी consistency बिल्कुल बरकरार है उन्होंने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है बस इसी तरह से आपको भी अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर मेहनत करनी है और consistency वीडियोस डालते रहना है।

अगर आपके चैनल पर आपको न्यूज़ नहीं मिल रहे हैं सब्सक्राइबर नहीं मिल रहे हैं तो आपको निराश ना होते हुए भी लगातार वीडियोस डालने हैं ताकि आपको जल्दी से व्यूज भी मिलने लगे और अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी आपके पास जुड़ जाएं।

दोस्तों एक बार अगर आपने मेहनत करके अपना सब्सक्राइबर बेस बना लिया और अच्छे खासे फैंस या फॉलोअर्स इकट्ठे कर लिए तो आप मान कर चलिए आप बहुत ज्यादा पैसा अपने यूट्यूब चैनल से जल्द से जल्द कमा सकते हैं।

14. आप किसी और Youtuber के साथ collaboration भी कर सकते हैं

दोस्तों अगर यूट्यूब चैनल पर इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास शुरुआत से ही काफी पैसा है तो आप किसी भी बड़े यूट्यूब पर के साथ जो आपके ही निश पर वीडियो बनाते हो collaboration भी कर सकते हैं। इससे आपका चैनल जल्दी से जल्दी वायरल होने लगेगा और लोगों को आप पर भरोसा होने लगेगा कि आप भी उस यूट्यूब पर को अच्छे से जानते हैं जिसके वह एक फैन है।

और बिना पैसा लगाए भी आप यह चीज सुनिश्चित कर सकते हैं कि कोई बड़ा यूट्यूब पर आपका कंटेंट देखें और उसको आपका कंटेंट अगर पसंद आता है तो आप उनको ही मेल कर कर यह जरूर कह सकते हैं कि आप हमारे साथ भी एक वीडियो बना लीजिए ताकि हमारा भी यूट्यूब चैनल grow होने लगे।

अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते हैं तो आप कोशिश कर सकते हैं कि round2hell आपके साथ वीडियो बना ले, या फिर अगर आप टेक्निकल वीडियो बनाते हैं तो कोशिश कीजिए कि आपके चैनल को टेक्निकल गुरुजी का collaboration मिल जाए, वहीं अगर आप साइंस एंड एक्सपिरिमेंट जैसा कोई चैनल बनाना चाहते हैं तो आप कोशिश कर सकते हैं कि मिस्टर इंडियन हैकर या फिर क्रेजी एक्स वाई जेड जैसे चैनल के साथ आप एक कोलैबोरेशन वीडियो जरूर कर सकें।

15. algorithm पर रखें भरोसा

दोस्तों जैसे ही आप यूट्यूब पर चैनल बनाएंगे तो आपका सबसे अच्छा दोस्त और आपका सबसे अच्छा मित्र जो होगा वह होगा यूट्यूब का एल्गोरिथ्म, जी हां यूट्यूब कोई इंसान नहीं है जिसको यह पता चल सके कि आपने किस चीज का वीडियो डाला है। तो आपको इस चीज का फायदा उठाते हुए सबसे पहले किसी भी कंटेंट को एल्गोरिदम के साथ लिखना जरूरी है।

सबसे पहले आपको इस चीज पर मेहनत करनी है कि आपका वीडियो जो हो काफी ज्यादा इंगेजिंग हो अगर किसी ने आपके वीडियो को खोल लिया या देखने का प्रयास किया और कोशिश यह कीजिए कि वीडियो इतना ज्यादा उन लोगों से कनेक्ट हो सके कि वह कम से कम इस वीडियो को 60 से 65% अवश्य देखें।

algorithm kya hota hai?

देखिए दोस्तों यूट्यूब वीडियोस को सबसे ज्यादा आगे बढ़ाने की कोशिश करता है जिन वीडियोस पर एवरेज रिटेंशन टाइम काफी ज्यादा होता है इस को समझाते हैं जैसे अगर आपकी वीडियो 5 मिनट की है और आपके सब्सक्राइबर्स ने आपकी वीडियो को कम से कम 3:00 से 3:30 मिनट तक देखा है तो यहां पर आपका एवरेज रिटेंशन टाइम 60 से 65% हो जाता है जो यूट्यूब की नजर से एक बहुत अच्छा रिटेंशन टाइम माना जाता है।

16. Youtube trends बना सकते हैं आपको वायरल

हाल ही में देखा यह गया है कि कोई भी वीडियो जो ट्रेनिंग में जा रहा हो उस से रिलेटेड अगर आप कोई वीडियो बनाते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल भी जल्द से जल्द ग्रो होने लगता है और आपको भी बहुत सारे सब्सक्राइबर्स मिलने लगते हैं जिनसे आपकी फ्यूज भी बढ़ जाते हैं और आपको वीडियोस पर लाइक्स भी ज्यादा मिलने लगते हैं।

कोशिश कीजिए कि रोज सुबह या फिर रोज वीडियो बनाने से पहले या फिर जब भी आप वीडियो डाल रहे हो उससे पहले यह जरूर देखें कि यूट्यूब के ट्रेनिंग सेक्शन में क्या चल रहा है और वही से कोई ना कोई आईडिया लेकर आप अपना भी एक वीडियो बना सकते हैं और वहीं से लिए हुए टेंस की और हेस्टैक्स की मदद से आप अपने चैनल को भी कर सकते हैं।

youtube trends kya hota hai?

दोस्तों यूट्यूब पर कई वीडियोस डालते हैं और इनमें से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वीडियो उसको यूट्यूब अपने ट्रेनिंग सेक्शन में डालता है जहां पर वह अपने विजिटर्स को यह बताता है कि यह वीडियो सबसे ज्यादा देखें और सबसे ज्यादा प्यार दिए गए हैं।

17. YouTube Shorts का करें सही से इस्तेमाल

वैसे तो यूट्यूब कई सारे बदलाव लाता रहता है वैसा ही एक बदलाव 2021 में लेकर आया था जिसको कहा जाता है यूट्यूब शॉट्स। जी हां दोस्तों यह ऐसे रामबाण के जैसा है जिसका अंदाजा आपने कभी नहीं लगाया होगा अगर आपने किसी भी टॉपिक पर एक बड़ी वीडियो बनाई है जिसकी ड्यूरेशन 5 मिनट है तो आप उसी वीडियो के लिए एक शार्ट बना सकते हैं जिसकी डिग्रेशन 1 मिनट की हो और उसमें आप उस वीडियो के बारे में काफी कुछ बातें बता कर उधर अपना लिंक दे सकते हैं।

यूट्यूब शार्ट के वायरल होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट की खोज में आए विजिटर्स ज्यादातर शॉर्ट्स पर ही अपना मनोरंजन करके यूट्यूब को बंद कर देते हैं। वहीं अगर आपका शार्ट वायरल होने लगे और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वहीं पर दिखने लगे तो यह आपके लिए बहुत आसान होगा कि आप वहां पर अपने बड़े वीडियो का लिंक देकर अच्छे खासे सब्सक्राइबर बना सकते हैं।

youtube shorts kya hota hai?

यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब वीडियोस का एक ऐसा वर्जन है जिसमें आप 1 मिनट से ज्यादा बढ़ा वीडियो नहीं बना सकते और उन वीडियोस का रेजोल्यूशन भी वर्टिकल होता है। हाल ही में देखा गया है कि यूट्यूब वीडियो से ज्यादा यूट्यूब शार्ट पर ज्यादा प्यार दिया जा रहा है और उनके वायरल होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा बड़े हैं।

( apna youtube channel grow kaise kare, mobile ki madad se online paise kaise kamae , Youtube channel kaise banae )

mobile ki madad se online paise kaise kamae?

1. Website development karke kama sakte hai accha paisa
2. Freelancing Karke bhi kama sakte hai paisa ( Content writing )
3. Online skill gaming karke bhi kama sakte hein accha khasa paisa
4. youtube channel ki madad se kama sakte hai mahinemke lakhon

apna youtube channel grow kaise kare ?

1. Content Should be unique ऐसा किस वजह से
2. Content is God को समझें, और करें यह आसान सा काम
3. सही Title ही लगाएं जिस बारे में वीडियो हैं
4. हमेशा attractive thumbnail बनाकर ही वीडियो डालें
5. Proper hashtags का करें सही से चयन
6. Keyword Research करके, उन्हें Add Tags में लगाएं
7. Searchable Topics पर रखें खास नजर
8. हमेशा बेहतर Video Quality के साथ video डालें
9. Selection of Category सही से करें आंकलन
10. Google Ads की मदद से ला सकते हैं organic traffic
11. आपकी Video recommendations में कैसे जाएगी
12. Comments जो काम के ना हों उन्हें ignore कीजिये
13. हमेशा consistency बनाए रखें
14. आप किसी और Youtuber के साथ collaboration भी कर सकते हैं
15. algorithm पर रखें भरोसा
16. Youtube trends बना सकते हैं आपको वायरल
17. YouTube Shorts का करें सही से इस्तेमाल

Youtube channel kaise banae ?

1. Gmail Account banae
2. Youtube par jakar create channel par click kare
3. channel ka behtareen naam rakhe
4. apne channel ke liye ek accha sa logo tayyar kare
5. ache keywords avashya lagae
6. content dalna shuru kare
7. shuruvat mai link share na kare
8. lagataar videos dalte rahe

apna youtube channel grow kaise kare
apna youtube channel grow kaise kare

लेख का निष्कर्ष –

हमें उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसा कमाने की पूरी कोशिश करेंगे और ऊपर दिए गए पूरे लेख का संपूर्ण फायदा उठाएंगे। आशा करते हैं कि आपका यह सवाल के अपना यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें का जवाब देने में हम सक्षम रहे होंगे । इस लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे वह सवाल पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की संपूर्ण जवाबदारी लेते हैं।

यह कैसे मुद्दे पर लिखा गया लेख है जिसे जितना ज्यादा शेयर किया जाए या ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया जाए तो उतना ही बेहतर होगा। अगर आपको हमारा लिखा हुआ लेख पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं, और फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

आशा करते हैं कि हमने आपके इस सवाल apna youtube channel grow kaise kare का सटीक उत्तर दे दिया है। अगर फिर भी आपके मन में apna youtube channel grow kaise kare से जुड़े कुछ और प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में हम से वह सवाल पूछ सकते हैं।

पूरा लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया हम आपकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करते हैं !!!

apna youtube channel grow kaise kare

apna youtube channel grow kaise kare, mobile ki madad se online paise kaise kamae , Youtube channel kaise banae इन सब सवालों के जवाब हमने इस लेख में देने की कोशिश करी है।


प्यार बाँटिये

9 thoughts on “apna youtube channel grow kaise kare 2023 : Best तरीका –”

  1. हम भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं। क्या आप हमारी मदद करेंगे ?

    Reply
  2. भैया जी, मैंने अब तक 4-5 यूट्यूब चेनल बनाए है मगर उन्मे से एक पर भी मेरी कमाई शुरू नहीं हुई है क्या आप मेरी मदद कर देंगे ?

    Reply
    • विजय कुमार साहू जी, हमे बड़ी ख़ुशी हुई की आपने हमारे लेख को पढ़ा। आप बताइये हम आपकी किस प्रकार से सहायता कर सकते हैं।

      Reply
    • बेशक आपको सफलता भी मिलेगी। लेख के सराहना करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद्।

      Reply

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI