prajakta koli engagement: यूट्यूब की दुनिया में ‘मोस्टली सेन’ से अपना पर्सनल ब्रैंड बनाने वाली प्राजक्ता कोली के सब्र का फल ख़त्म हुआ | उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सगाई कर ली है उनके सगाई की और उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुयी ये तस्वीर देखिये | इस स्टार ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सगाई करके एलान कर दिया है | प्राजक्ता कोली ने इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाले हस्बैंड के साथ फोटो पोस्ट शेयर की है.
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की यूट्यूब की दुनिया में ‘मोस्टली सेन’ से अपना पर्सनल ब्रैंड बनाने वाली प्राजक्ता कोली के सब्र का फल ख़त्म हुआ |अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सगाई करके अपने सोशल मीडिया फैंस के साथ इस बात का ज़िक्र किया है | जानकारी के लिए अपडेट रहिये |
prajakta koli engagement: करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में पिछली बार नजर आईं थी | प्राजक्ता कोली यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखा कर फेमस हुयी है ये कंटेंट क्रिएटर है अब ये बॉलीवुड के लिए काम करती है | प्राजक्ता यूट्यूब चैनल ‘मोस्टली सेन’ से अपना पर्सनल ब्रैंड बनाया हैं। उनकी रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से फैन – फोल्लोविंग काफी बढ़ गयी है ।आपको बता देते है की प्राजक्ता ने वृषांक खनाल को काफी टाइम से डेट किया है और उसके बाद अब जाकर उनके साथ सगाई कर ली है। बॉलीवुड के कही एक्टर ने प्राजक्ता कोली को सोशल मीडिया पर खूब बधाई दी है । आइये जानते है |
prajakta koli engagement: मोस्टली सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की सगाई की फोटो |
prajakta koli engagement: मोस्टली सेन के सब्र की घडी हुयी ख़त्म | अब उन्होंने अपना ब्याव रचाया है प्राजक्ता कोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आकउंट पर अपनी इंगेजमेंट की रिंग को शो करते हुए| इस गुड न्यूज को अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है |प्राजक्ता कोली ने अपने बॉयफ्रेंड को अपना (मंगेतर वृषांक खनाल )संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए ये तस्वीर अपलोड की है. फोटो में वृषांक प्राजक्ता एक साथ बहुत खुश नज़र आ रहे है | प्राजक्ता कोली ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा – ‘अब वृषांक खनाल मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हो गए है उनके इन डायरेक्टली कहने का मतलब था की अब वो उनके पति बनने वाले है प्राजक्ता कोली की इस न्यूज़ को देख बाकि बॉलीवुड के सितारे उन्हें कमेंट में ढेर सारी बधाई देने लगे आइये जानते है |
वरुण धवन से लेकर अनिल कपूर ढेर सारी बधाईया, आइये जानते है –
prajakta koli engagement: प्राजक्ता कोली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने सगाई की न्यूज़ को सबके सामने रखा और अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी सगाई की तस्वीर इंटाग्राम पर पोस्ट की है मोस्ट्लीसेन के इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे थे बल्कि कई बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स ने उन्हें उनकी जिंदगी के नए पड़ाव में खूब खूब बधाई देकर विश किया है | बॉलीवुड के नॉटी बॉय वरुण धवन ने रेड हार्ट वाले इमोजी भेजकर अपनी ऑनस्क्रीन बहन को खूब बधाईआं दी तो रोड़ी हीरो अनिल कपूर ने लिखा, ‘बधाई!!! हमेशा जुग जुग जीयो.’ मोस्ट्लीसेन फुले नहीं समा रही थी | आपको बता देते है की फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर प्राजक्ता के पिता के रोल में थे |
मोस्टली सेन प्राजक्ता कोली के बारे में जानिए |
prajakta koli engagement: क्या यूट्यूब पर व्लॉगस देखना पसंद करते हो या आप खुद एक यूटूबेर हो तो शायद आप भारत की टॉप महिला YouTuber में से एक मोस्ट्लीसेन उर्फ़ प्राजक्ता कोली के बारे में अच्छी तरह से जानते है । उनके YouTube चैनल पर 5.8 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स सब्सक्राइबर है और साथ ही Instagram पर 2.7 मिलियन से ज़्यादा फोल्लोवेर्स हैं। कोली को उनके सोशल मीडिया हैंडल – Mostly Sane के नाम से ही लोग जानते है
हाल ही में कुछ वर्षों से प्राजक्ता अपने वीडियो के लिए कई बॉलीवुड सितारों के लिए काम कर रही है, और फिलहाल में, वह YouTube की global initiative, क्रिएटर्स फॉर चेंज के लिए भारतीय एम्बेसडर का हिंसा भी हैं। प्राजक्ता भारतीयों यूटूबेर में से एक हैं जो 2020 के वर्चुअल ग्रेजुएशन सेरेमनी ‘डिअर क्लास ऑफ़ 2020 ‘ का हिस्सा बनी थी। और प्राजक्ता कोली का कंटेंट वाकिये कमाल का होता इसकी कारण लोग इन्हे देखना पसंद करते है | उनकी रीसेंट सीरीज ‘ मिसमैच ‘ ने पूरी दुनिया पर धूम मचाई है उनका रोल देख कर अब बड़े बड़े डायरेक्टर उन्हें काम के लिए हायर करने लगे है |
मोस्ट्लीसेन प्राजक्ता कोली ने अपने कॉमेडी किरदार को किया था की उनके बहुत सारे फैंस की लाइन लग गयी थी हैं, उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना में मंटू नामक एक किशोर है। मोंटू को YouTuber के छोटे भाई के रूप इन्होने एक करेक्टर बनाया था जिसको लगने इतना पसंद किया की प्राजक्ता की रीच टॉप यूटुबेरस आने लगी है | और इस किरदार ने इतनी लोकप्रियता हासिल की है कि कोली के फैन फोल्लोविंग ने मांग की उन्हें ये करेक्टर और भी देखना है |
प्राजक्ता ने महामारी ने COVID-19 महामारी के समय कुछ लोगो के समर्थन के साथ बच्चों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस 24 घंटे के शो किया था जोकि ोुतबे के माध्यम से ही हुआ था | प्राजक्ता हमेसा से ही एक अछि और ईमानदार अपने देश के भलाई के लिए काम करती आई है अब कोली को वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत अपकमिंग धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म जुग जुग जियो में काम करने का मौका दिया गया था |
kon hai Vrishank Khanal: प्राजक्ता के बॉयफ्रेंड यानि वृषांक खनाल के बारे में
prajakta koli engagement: तो कहलिये आपको बताते है की मोस्ट्लीसेन के फ्यूचर हस्बैंड के बारे में आइये जानते है | आपको बताते है की वृषभांक खनाल मॉर्गन स्टेनली में शामिल होने से पहले, वह थॉमसन रॉयटर्स यूएस इंक में ईडिस्कवरी सर्विस विश्लेषक में काम थे | और ये मुंबई में था । ये उनकी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण काम था | साथ ही इनके नेटवर्थ’ की जाये तो वृषांक खनाल की कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन मानी गयी है । वह मॉर्गन स्टेनली में प्रबंधक-कानूनी और अनुपालन के रूप में काम करते जिससे उन्हें अधिकांश वेतन की प्राप्ति होती है और ये ही उनकी आय का महत्वपूर्ण जरिया है। इसके अलावा, उन्होंने शेयर बाज़ार में भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हुआ है । इसके अलावा, वह मुंबई में काफी हाई फाई एरिया में रहते है परजकता और वृषभांक खनाल लिविंग रेलशनशिप में रहे है |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
1 thought on “prajakta koli engagement: ‘मोस्टली सेन ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली, वायरल हुयी ये तस्वीर-”