बाबर आज़म चैट लीक – पाक का एक और खिलाड़ी चल पड़ा है इमरान खान के रास्ते पर – 2023

प्यार बाँटिये

बाबर आज़म चैट लीक – हमेशा से सुर्कियों में रहने वाले बाबर आज़म अब एक नई परेशानी को वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। हर बार पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट कोहली से कंपैरिजन की वजह से सुर्खियों में रहता था, मगर इस बार इमरान खान के रास्ते पर चलते हुए बाबर आज़म एक संगीन आरोप में फस गए हैं। आपको बता दें की इस बार आरोप अपने ही साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी की गर्ल फ्रेंड को अभद्र मैसेज करने का है। आइए देखते हैं उनकी चैट –

बाबर आज़म चैट लीक
बाबर आज़म चैट लीक

खबर संक्षेप मेंबाबर आज़म की एक चैट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है की वह जिस लड़की से बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं उन्ही की टीम में खेलने वाले एक खिलाड़ी की gf हैं। उस लड़की से चैट में बाबर काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

बाबर आज़म चैट लीक – बाबर ने अभी तक नहीं दिया है कोई आधिकारिक बयान –

आपको बता दे की पाकिस्तान में हालत अभी बहुत खराब चल रहे हैं। हाल ही में इमरान खान ( पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान ) की भी ऑडियो टेप लीक हुई है, जिसमे वह भी साफ तौर पर एक महिला को छेड़ते हुए सुनाई दे रहे थे। इसी बीच मौजूदा कप्तान का चैट लीक हो जाना कोई खास बात नहीं हैं।

Our YouTube Channel

आइए देखते हैं बाबर आज़म की चैट

खिलाड़ी का काम सिर्फ अपने देश के लिए बेहतर खेलने का होता है। मगर किसी खिलाड़ी को अगर कोई देश अपने सर पे बैठा ले तो नतीजा बाबर आज़म जैसा निकलता है। बाबर आज़म हाल ही में बहुत फ्लॉप खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे हैं। और इस ही बौखलाहट में वह बहुत बड़ी गलतियां करते जा रहें है। एक समय उनका कंपैरिजन विश्व क्रिकेट के किंग, कोहली से किया जाता था अब उनकी असली छवि सभी क्रिकेट प्रेमियों के सामने आ रही हैं। उनका किसी लड़की से इस तरह से बात करना और खास बात यह की वह लड़की उनकी टीम के एक सदस्य की महबूबा हो तो बिलकुल जायज़ नहीं माना जा रहा है।

बाबर आज़म – अपने आप को विराट कोहली से बेहतर समझने वाला खिलाड़ी, अब हो रहा है शर्मिंदा

शर्मिंदगी की वजह उसका फ्लॉप प्रदर्शन नहीं हैं। शर्मिंदगी की वजह तो यह हैं की जो खिलाड़ी एक समय अपनी टीम को साथ में लेकर आगे बढ़ने की बातें करता था वह आज अपने ही खिलाड़ियों की पीठ में छुरा भोकने का काम कर रहा हैं। जिस खिलाड़ी की माशूका के साथ उनकी चैट सामने आई है उसका नाम अभी गुप्त रखा गया है। जल्दी ही उस खिलाड़ी का नाम सबके सामने जरूर आएगा और बाबर आज़म का आधिकारिक बयान का भी क्रिकेट प्रेमी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

HOME


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI
Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI
Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI