BollywoodSwaha क्यों हो रहा हैं Twitter पर #1 trend आपको देते हैं पूरी खबर – Boycott बॉलीवुड इस trending –

प्यार बाँटिये

BollywoodSwaha – भारत में कई लोग बॉलीवुड की फिल्मों और कलाकारों को दिल से चाहते हैं, मगर यह दौर बॉलीवुड के सबसे बुरे दौर में से देखा जा रहा हैं। बी-टाउन की कई हस्तियां अपने भद्दे बयानों से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करने पर तुली हुई हैं। आपको बता दें की कलाकारों को जो लोग एक समय तक चाहते थे वह लोग ही आज उनको बायकाट करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पर हाल ही में एक ट्वीट आग पकड़ रहा हैं, जिस ट्वीट को BollywoodSwaha (#BollywoodSwaha) के साथ लिखा जा रहा हैं।

BollywoodSwaha

बी-टाउन पर इस ट्वीट का क्या असर पड़ेगा –

पिछले 1-2 साल से बॉयकॉट का असर पूरे बॉलीवुड पर देखा जा सकता हैं। आपको बता दें की बॉलीवुड के कुछ सितारे आए दिन कुछ ऐसी टिप्पणियां कर देते हैं जो किसी जाती या समुदाय के लोगों को पूरी तरह से प्रभावित करती हैं। इसी वजह से कई लोग इन सितारों की फिल्मों को नहीं देखने जाते हैं। फिल्मों को बायकाट करने से पूरे बॉलीवुड की कमर टूट सी जाती हैं।

#BollywoodSwaha केव ट्वीट को बहुत ज्यादा संख्या में रीट्वीट किया जा रहा हैं। पूरे बी-टाउन पर इसका असर देखने को मिल सकता हैं।

क्या सच में होगा बॉलीवुड फिल्मों का बायकाट?

इस BollywoodSwaha ट्वीट से वैसे तो काफी सितारों के करियर दांव पर लगे हैं, वही कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं को लगता हैं की वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं की उनका इन छोटे मोटे ट्रेंड से बाल भी बांका नहीं होगा। देखने वाली बात यह होगी की क्या सच में लोग पठान फिल्म को बायकाट करेंगे या नहीं। आप भी अपनी राय कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

( यह भी पढ़ें – Pathaan Stunt Director )

सबसे ज्यादा किस फिल्म पर पड़ सकता हैं इस बायकाट का असर –

BollywoodSwaha
Deepika angry on Kareena

वैसे तो इस बायकाट का असर भारत के सभी कलाकारों पर पड़ेगा पर सबसे ज्यादा असर बी-टाउन के बादशाह कहलाने वाले अभिनेता पर पड़ने की ज्यादा आशंकाएं देखने को मिल सकती हैं। उनकी फिल्म बनकर तैयार हैं और बड़े परदे का इंतज़ार भी कर रहे हैं। ऐसे में BollywoodSwaha जैसे ट्वीट से अगर दर्शक प्रभावित होते हैं तो इसका सीधा असर पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता हैं।

बायकाट से पिछले वर्ष कई बॉलीवुड फिल्मे नुख्सान झेल चुकी हैं। इसी बिच फिरसे एक ट्वीटी का असर ( BollywoodSwaha ) बॉलीवुड पर काले बदल ला सकता हैं।

BollywoodSwaha के ट्वीट के वायरल होने की क्या वजह हैं, आइये आपको बताते है –

बॉलीवुड में कुछ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के दोहरे रवैय्ये को लेकर लोग अकसर उनकी फिल्मों को बायकाट कर देते हैं। हाल ही में करीना के एक ट्वीट ने धमाल मचा रखा हैं। इसी वजह से लोगों ने BollywoodSwaha का ट्वीट वायरल करना शुरू कर दिया।

YouTube


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI