hair loss reasons in hindi : बाल झड़ने के कारण और इससे बचने के उपाय जानिए |( latest update 2023 )

प्यार बाँटिये

hair loss reasons in hindi :यदि आपके सिर के बाल तेजी से झड़ रहे है और उसकी जगह पर दूसरे बाल बिलकुल न के बराबर आ रहे तो तो ऐसी हालत में आपको सतर्क रहना पड़ेगा। कुछ लोग इस समस्या से इतने परेशान हो जाते है की उन्हें निराशा करने के अलावा और कुछ नहीं सूझ था |तो चलिए आपको खबरि भैया गंजापन से बाल झड़ने के कारण और इससे बचने के उपाय बताते है खबर के साथ अपडेट रहिये |

खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की बाल झड़ने के कारण और इससे बचने के उपाय क्या हो सकते है इस जानकारी के लिए खबरी भैया के साथ अपडेट रहिये |

hair loss reasons in hindi :क्या आपको ऐसा लग रहा है कि आपके सर के बाल उड़ रहे हैं, तो इसका मतलब समझ जाएं कि गंजापन के शिकार बन चुके है। आजकल ये लोगो में एक कॉमन प्रॉब्‍लम हो रही है मगर गंजापन महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में में फेल रहा है। इस तरहे के गंजेपन को मेडिकल की भाषा में एलोपेसिया कहलाते है | यदि आपके सिर के बाल तेजी से झड़ रहे है और उसकी जगह पर दूसरे बाल बिलकुल न के बराबर आ रहे तो तो ऐसी हालत में आपको सतर्क रहना पड़ेगा। गंजेपन की बीमारी को समझना बेहद जरूरी होता है, इससे तभी जा कर आप इससे छुटकरा पाने लिए उपाय ढूंढ पाओगे। कुछ लोग इस समस्या से इतने परेशान हो जाते है की उन्हें निराशा करने के अलावा और कुछ नहीं सूझ था |इसके साथ और फिर आपको कुछ पता भी नहीं चल पाता। तो चलिए आपको खबरि भैया गंजापन से बाल झड़ने के कारण और इससे बचने के उपाय बताते है खबर के साथ अपडेट रहिये

hair loss reasons in hindi :बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते है जानिए

hair loss reasons in hindi :अक्सर लोग में अब एक दिन में लगभग 100 बाल टूट जाते हैं। जितने बाल गिरते हैं उतने ही हेल्‍दी बाल और उगते जाते है पर आजकल हेयर फोलिकल से बाल पतले बेजान हो रहे साथ में और बचे हुए बाल भी तेजी से झड़ने लग रहे है और ठीक ऐसे ही धीरे – धीरे गंजापन शुरू होने में कोई समय नहीं लगता है | आजकल बालो का झड़ना सबसे छोटी बात है, इसमें भली पुरुषों हो या महिलाओं दोनों को प्रभावित कर रहा है। इस केस में बाल पतले होना शुरू हो जाते हैं। पुरुषों में, बाल अक्सर माथे के सामने के बाल उड़ना शुरू हो जाते है । दूसरी तरफ वहीं, महिलाओं में माथे की मांग चौड़ी होने लग जाती है और बाल गायब होने लग जाते है |

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते है । इनके लक्षण निम्नानुसार है :-

  1. अपने आप फिर से बढ़ जाना
  2. फिर से बढ़ने के लिए उपचार की आवश्यकता है
  3. धीरे-धीरे या अचानक गिरते है
  4. पतला हो जाना
  5. या फिर स्थायी बालों के झड़ने को रोकने के लिए तत्काल देखभाल करना चाइये |

hair loss reasons in hindi :Males में बाल झड़ने के कारण क्या होते है जानिए

hair loss reasons in hindi :क्या आप ये सोच रहे है कि जब खुदको अपने घर के मिरर में देखते हैं तो आपकी हेयर वैल्यू काम नजर आ रही है, तो घबराइए मत आप अकेले नहीं हैं। ये सब प्रोब्लेम्स 50 या उससे अधिक उम्र के कम से मेल्स में ज्यादा गंजेपन बालों के झड़ने के लक्षण पाए जाते है और साथ ही यह 70 वर्ष की आयु के 5 में से 4 पुरुषों में भी हो सकते है |

ये लक्षण आपके परिवार के सदस्यों में पाए जाते है | तभी इसके झड़ने का संभावित कारण बन सकता हैं।

  • मेडिकल इश्यू की वजहें– लगातार बालों का झड़ना एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है , जैसे एनीमिया या थायरॉयड की समस्या। प्रोटीन और आयरन की कमी वाला आहार भी इसका जिम्मेदार हो सकता है।जिसके कारण आप के बाल झड़ रहे है
  • जेनेटिक्स पाए जाने से  – मेल्स में गंजापन का – हम एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया होता हैं – यह आपके माता-पिता से प्राप्त जमीन से इफ़ेक्ट हो सकता है। वास्तव में यह कैसे विरासत में मिला है वैज्ञानिक रूप से यह स्पष्ट न कर सकता है जबकि यदि आपके निकट सम्बन्धी गंजेपन हो रहे है, तो आपको भी इसके होने की अधिक संभावना हो सकती है |

बालों का झड़ना कोई दूसरी बीमारी से भी हो सकता है

  1. गाउट
  2. आपकी प्रतिरोधक क्षमता
  3. अवसाद
  4. उच्च रक्तचाप
  5. हृदय की समस्याएं
  6. वात रोग
  7. तनाव या सदमा
  8. संक्रमणों
  9. कैंसर

hair loss reasons in hindi :बाल झड़ने से रोकने के लिए प्याज का रस या प्याज का तेल बहुत लाभदायक होता है । यह साथ ही बालों को झड़ने से रोकता है बल्कि उनकी जड़ों को नई लाता है। मामाअर्थ का अनियन हेयर आयल बहुत ही प्रभावशाली और लाभदायक है ये आप के बालों झड़ने से रोकता उसके साथ ही और बालों को घना और मजबूत बनाता है। यह प्राकृतिक तत्वों से आया है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट तो बिलकुल भी नहीं होते है। यह आप गंजेपन बालो के लिए असरदार रहेगा है इससे आपके के ऑयली और ड्राई दोनों को ठीक किया जा सकता है । इसे पुरुष और महिला दोनों लोग अप्लाई कर सकते है |

hair loss reasons in hindi :Females के बाल झड़ने का कारण

  1. जीन(Genes): आपके परिवार के जीन आपके सिर के ऊपर के बालों के पतले होने का कारण पाया जा सकता है |
  2. उम्र बढ़ना: उम्र बढ़ने के साथ हार्मोन में बदलाव गंजेपन का कारण पाया जा सकता ।
  3. रजोनिवृत्ति: रजोनिवृत्ति के दौरान एस्ट्रोजन कम हो जाने पर इस प्रकार से भी बाल झड़ सकते हैं।

कई बार कुछ अन्य प्रकार की परेशानी से भी बालों के झड़ने को प्रभावित हो सकता हैं: एलोपेसिया एरीटा एक ऑटोइम्यून त्वचा रोग होता है जो आपके सिर पर भी प्रभावित हो सकता है जबकि आपके शरीर में अन्य स्थानों पर बाल उड़ने के कारण हो सकते है

hair loss reasons in hindi :गंजेपन को कैसे रोके?

hair loss reasons in hindi :बाल झड़ने से रोकने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाइये। आईये जानते हैं सबसे पहले आप डॉक्टर से उपचार करवाइये , जो ब्लड टेस्ट और आपके आहार, आपके बालों की देखभाल की दिनचर्या और आपके चिकित्सा इन सभी चीज़ो के बारे में रिपोर्ट लेगा | जैसे कि: ब्लड टेस्टफुल टेस्ट, सर की बायोप्सीहल्की माइक्रोस्कोपी जैसे टेस्ट कर डॉक्टर आपको सुझाव देंगे |

hair loss reasons in hindi :गंजेपन का इलाज |

hair loss reasons in hindi :कई बार बालों के झड़ने के लिए उपचार में कई फायदेमंद वस्तु सिद्ध होती है| हाँ आसानी से बालों के झड़ने से रोक सकते हैं, उनके झड़ने की गति धीमा तो कर ही सकते हैं। कुछ स्थितियों के साथ, जैसे पैची बालों का झड़ना (एलोपेसिया एरीटा), एक वर्ष के भीतर बाल बिना उपचार से ठीक जाते हैं। बालों के झड़ने के उपचार डॉक्टर से दवाई और हेयर केयर प्रोडक्ट ले सकते है | अगर आपके बालों का झड़ना किसी अनजान बीमारी के कारण से हो रहा है, फिर इसके लिए आप उस बीमारी के लिए उपचार करवाईये । यदि कोई मेडिकल सुप्प्लिमेंट्स आपके बालों के झड़ने की वजहें बन रही है, तो इससे डॉक्टर आपको कुछ महीनों के लिए इसका उपयोग बंद करने के सुझाव देंगे | आप तरीको से अपने बालों को झड़ने से रोक सकते है जैसे , प्याज के उपचार से बालों को उगने में लाभदायक है। मामाअर्थ अनियन शैंपू को इस्तमाल लीजिये आप अपने बालों का झड़ना रोक सकेंगे है और उन्हें बड़ा भी सकते है। ।

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )


प्यार बाँटिये

1 thought on “hair loss reasons in hindi : बाल झड़ने के कारण और इससे बचने के उपाय जानिए |( latest update 2023 )”

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI