Online degree for college students : गुड न्यूज़ फॉर कॉलेज स्टूडेंट ,घर से ही अपनी कॉलेज की पढाई कर सकते हो|

प्यार बाँटिये

Online degree for college students :सभी कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक गुड न्यूज़ है की वो घर बैठे ऑनलाइन कॉलेज डिग्री प्राप्त का सकते है और अपनी भविष्य को उज्वल बना सकते है जाने के किये पढ़ते रहिये |

खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की अब स्टूडेंट्स को रोज कॉलेज जाने की कोई जरूरत नहीं है वे अपने घर से ही कॉलेज की ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर के डिग्री प्राप्त का सकते है | खबर के साथ अपडेट रहिये |

Online degree for college students :घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर भविष्य को उज्वल बनाइये |

Online degree for college students :हम सभी स्टूडेंट्स के लिए उनका भविष्य उज्वल करने हेतु ऑनलाइन डिग्री कोर्स लेकर आये है | आपको पूरी विस्तार तरीके से समझायेंगे की कैसे घर पर हुए आप अपनी शिक्षा के लिए कोर्स ले सकते हो और ऑनलाइन पढ़ाई करके भी अपना करियर बना सकते हो | आपके मन चाहे कोर्सेज को कम्प्लीट कर डिग्री हासिल कर सकते हो | और अपनी ड्रीम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो | इस कोर्स को अप्लाई करने के लिए बेसिक रेक्विरमेंट होना आवश्य्क है :-

  1. आपका आधार कार्ड,
  2. 10वीं कक्षा  का प्रमाण पत्र व अंक पत्र,
  3. 12वीं कक्षा  का  प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र,
  4. प्रोविजनल सर्टिफिकेट,
  5. जाति प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो  ),
  6. दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और
  8. चालू मोबाइल नंबर आदि

यदि आपके पास ये निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स है तो आप ऑनलाइन डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हो और अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हो |

Online degree for college students :ऑनलाइन डिग्री कोर्स अप्लाई करने के लिए ऐसे रजिस्ट्रेशन कीजिए |

Online degree for college students :सबसे पहले अपनी कॉलेज का चयन कर उसकी वेबसाइट पर जाइये | उसके होमपेज पर आपको अड्मिशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए | आपको जिस भी कोर्स प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना उसको सेलेक्ट करके उस फॉर्म की बेसिक डिटेल भरिये | अंत में आपको एक रसीद मिल जाएगी उसे आप प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखिये यह बहुत महत्वपूर्ण होगी |

Online degree for college students :क्या ऑनलाइन भी पढाई शुरू कर सकते है |

यदि आपको ऑनलाइन पढ़ाई करना है तो उसके लिए इन दो चींजों का होना बहुत जरुरी होता है – पहला मोबाइल या कंप्यूटर और दूसरा इंटरनेट कनेक्शन |

  • सबसे पहले आप जिसभी टॉपिक के बारे में ऑनलाइन पढ़ना चाहतें हैं उसको  गूगल, यूट्यूब या गूगल प्ले स्टोर पर “अपने टॉपिक के नाम से Online Tutorial in Hindi या English में  टाइप कीजिये और सर्च करें।
  • उसके बाद जो भी रिलेटेड टॉपिक देखते है उनमे से जो आपको जो अच्छा लगेगा उस पर  क्लिक कीजिये और फिर आप आसानी से पढ़ सकतें हो |

यदि आप सच में इंटरनेट से  ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहतें हैं तो आपको  कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाइये कि कौन सी वेबसाइट आपके लिए अच्छी होगी | आजकल  इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट और कोर्सेज दिखेंगे लेकिन जो आपके ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करता है उसे ही अपना विक्लप बनाये आपको फिर इन सारी वेबसाइट में से सेलेक्ट करने के लिए आपके कौन सी वेबसाइट और कौनसा कोर्स बेस्ट उनमे अंतर जानना होगा |

Online degree for college students :ऑनलाइन पढ़ने करने में टॉप प्लेटफॉर्म पर सर्च कीजिये |  

यूट्यूब इस बेस्ट प्लेटफार्म

Online degree for college students :आपको जानकारी के लिए बता देते की नवंबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को खुदमे शामिल कर लिया था। गूगल की वजहें से ही लर्निंग प्लेटफॉर्म को और ऊंचाई प्राप्त हुयी । आजकल कुछ लोगो के लिए यूट्यूब एंटरटेनमेंट बन गया वही कुछ लोग प्रयोग अपनी अच्छी स्किल्स को बढ़ने करते है आप भी न जाने कितने बार यूट्यूब यूज़ करते हैं चाहे वह घर में खाना बनाना हो या परीक्षा के लिए पढ़ाई करना। यूट्यूब की दिन-ब-दिन कमाई बढ़ती जा रही है और साथ ही ये फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म है जोकि लाखों वीडियोज़ ना केवल पढ़ने के लिए तथा कई फनी वीडियोज़, खाना बनाने की वीडियोज़ से भी काफी पैसे बना रहा है । किसी भी परेशानी का हल ढूंढना हो तो यूट्यूब हैं ना इसीके अल्वा अगर आप यूट्यूब से पैसा भी कमाना चाहते हैं तो वीडियोज़ बनाकर खूब कमा सकते हो । जबकि अब हम आपको ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें के बारे में बताते हैं यूट्यूब एक लर्निंग प्लेटफॉर्म है और यहाँ काफी एजुकेशन वीओ पोस्ट होती है जोकि एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट होती है। वहीं एक ही सब्जेक्ट के कई अलग-अलग वीडियोज़ भी होते हैं कोर्स के ऊपर टोटल क्लासेज होती है जिन्हे आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हो|

Online degree for college students :भारतीय दीक्षा ऐप

इसको देश के उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने सितंबर 2017 ने दीक्षा ऐप की स्थापना की थी | यह एक लर्निंग ऐप है जिस पर न केवल छात्र ही शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं जबकि शिक्षकों को भी किताबों को पढ़ने में सहायता मिलती है। इस ऐप के जरिए सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं की किताबों पर QR कोड को स्कैन करके सोल्वे कर सकते है आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के NCERT किताबों के कोर्स का सम्पूर्ण ज्ञान शामिल है ।

Online degree for college students :TED-Ed प्लेटफार्म

भारत में कोरोना महामारी के वजहें से लॉकडाउन देशभर में जारी कर दिया गया जिसके चलते बच्चो का पढाई से संतुलन बिगड़ गया है क्योंकि परीक्षा, परिणाम, प्रवेश हुए नहीं थे| जिससे काफी बच्चे लाप्र्वाहित हुए | लेकिन अब छात्र ऑनलाइन शिक्षा को भी ग्रहण कर सकते है यदि ऐसा दिन कल को वापिस देखना पड़े तो ऐसे में ऑनलाइन पढाई बढ़िया रहेगी। चाहे आप एक छात्र या एक हाउस वाइफ हों, TED एक मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर आप शिक्षा सबंधित विषयो के बारे में जानने के लिए खोज कर सकते हैं। उच्च प्रेरक ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों में से एक होने पर TED-ED, TED वार्ता और TED सम्मेलनों का ग्रुप बनाया गया । यहाँ पर आप अपनी शिक्षा को दुसरो को भी सीखा सकते है |

Online degree for college students :आपको ऑनलाइन क्लास कैसे लेनी चाइये |

Online degree for college students :आपको ऑनलाइन क्लास शुरू करने से सबसे पहले अपने घर का इंटरनेट कनेक्शन बढ़िया चुनना होगा | इससे आपको किसी भी ऑनलाइन कोचिंग से लर्निंग लेने में दिक्कत नहीं आएगी हैं। साथ ही इसके अलावा आपके पास एक लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन होना आवश्यक होगा | यदि आपके स्कूल कमें कोई ऑनलाइन क्लास कराते है और फिर आप किसी कोचिंग पहुंच नहीं पा रहे हो तो ऐसे में आपको ऑनलाइन पढ़ाई मदद करेगी | लेकिन उसके लिए इस्तेंमाल की जाने वाली कुछ ऐप्स आपके स्मार्टफोन में इनस्टॉल रहनी चाइये। आप जानते होंगे की इन सभी ऐप्स में ज्यादातर इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स zoom, Microsoft teams या फिर Google Meet इत्यादि होती है वरना आप एक बार इंटरनेट पर खोज कर लीजिये |

Online degree for college students :आपको कंपीटेटिव एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए |

Online degree for college students :यदि आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है तो आप उस एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक अच्छा टाइम टेबल बना लीजिये । और साथ ही अपने एग्जाम का सिलेबस को भी जो भी सब्जेक्ट हो उसका आपको टाइम टेबल समयनुसार बनाना चाइये और उस टाइम टेबल के हिसाब से आपको पढ़आई करनी है और उस हिसाब से तैयारी करनी चाहिए । और इस बात का भी ध्यान रखिये आप टाइम टेबल बनाते वक्त यह जरूर सोचे कि सभी सब्जेक्ट को बराबर टाइम दे रहे हो | हो सकता है आप जो प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हो उसमें कई सारे सब्जेक्ट होंगे, और हो सकता आप कुछ विषयो पर ज्यादा ध्यान ना दो इसे आपकी परीक्षा खरब जा सकती है इसलिए आपको विशेष ध्यान आप सभी विषयो चुनोतियो के लिए तैयार रहो |

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI