heart fail kyu hota hai : हार्ट फेल होने के मुख्य कारण और लक्षण जानिए|( latest news 2023 )

प्यार बाँटिये

heart fail kyu hota hai : हार्ट हाथ से संबंधित बीमारियां आजकल काफी लोगों में पाई जा रही है इसका मतलब यह होता है कि, जब हृदय शरीर के अन्य अंगों तक पर्याप्त मात्रा में रक्त पहुंचाने की क्रियाविधि में समस्या आती है तो इस स्थिति हार्ट की पंप करने की गति वृद्धि दर गिर जाती है जिसके कारण हार्ट अटैक आने के चांस बढ़ जाते हैं| खबरी भैया आपको इस आर्टिकल में हार्ट फेल होने के मुख्य कारण और लक्षण बताएंगे|

खबरें भैया संक्षेप :- तो चलिए आपको बताते हैं हृदय से जुड़ी बीमारियों के बारे में हार्ड फेल होने के क्या-क्या मुख्य कारण और लक्षण होते हैं जानिए इस आर्टिकल में जानकारी के लिए खबरी भैया के साथ अपडेट रही है|

heart fail kyu hota hai : इसके अलावा हार्ट फेल होने के और भी कई कारण हो सकते हैं जानिए कभी हमारे शरीर की मांसपेशियां सख्त हो जाती है कठोर हो जाती है। इस दौरान उसके शरीर में रक्त का संचार रुक जाता है, फिर भले ही हार्ट का पंप ठीक तरीके से काम कर रहा हो।हार्ट फेल्यॉर की स्थिति में हार्ट के दाईं या बाईं की तरफ देखने में पड़ता है। या फिर दोनों तरफ एक साथ भी इसको प्रभावित कर सकता है। अगर तेज गति से हार्ट के दोनों तरफ एक साथ यह समस्या होती है तो इसके लक्षण साफ-साफ नजर पड़ते हैं जो आमतौर पर जल्दी ही दिखने मैं गायब भी हो सकते हैं|

heart fail kyu hota hai : हार्ड फेल होने पर मुख्य लक्षण इस तरह दिखाई पड़ते हैं |

  • – दिल की धड़कनें तेजी से दौड़ना
  • -गर्दन की नसों में उबर के आगे बढ़ना
  • – लगातार तेजी से कफ बनना
  • -पेट की आते सूज जाती है
  • -सांस लेने में कठिनाइयां होना
  • -भूख न के बराबर लगा
  • – शरीर में कमजोरी और थकावट महसूस होना
  • -शरीर के कुछ अंगों में सूजन आना
  • -पल्स रेट का अनियंत्रित होना
  • -वजन लगातार बढ़ता रहना

अगर आपकी बॉडी में ऑक्सीजन पहुंचाने वाली सेल्स में रुकावट आ जाती है तो हार्ट तक रक्त का प्रवाह ठीक प्रकार से नहीं कार्य कर पता है इन कर्म से रक्त का संचार नहीं होता है और हमारा हृदय ठीक तरह से काम नहीं करने के कारण अपना हार्ड फेल हो जाता है इन कारणों से हो सकता है हार्ट फ़ैल जानिए

  1. हाई ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट फेल्यॉर– किसी व्यक्ति के हार्ट ब्लड प्रेशर की संबंधित बीमारियां होती है उनकी स्थिति में हार्ट को शरीर में रक्त की सप्लाई के लिए सामान्य लोगों के हार्ट की तुलना में अधिक काम करना पड़ता है। अगर यह स्थिति लगातार पाई जाती है तो शरीर की कोशिकाएं मोटी हो जाती है और शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने में समस्या होती है बढ़ी हुई मोटाई के वजह से रक्त संचार में कठिनाई आती है और ये सख्त तथा कमजोर होने लगती हैं। इस कारण ये पंप करने के काम ठीक से नहीं कर पाती हैं और यही स्थिति हार्ट फेल्यॉर होने के चांस बढ़ जाते हैं|

2. मायोकार्डिटिस की स्थिति मैं -मायोकार्डिटिस एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें हृदय में जब वायरस के कारण हार्ट हृदय में सूजन आज पड़ती है। और साथ हीइस सूजन के कारण हृदय को पंप करने में कठिनाई आती है है और रक्त का संचार ठीक तरीके से न होने पर हार्ट फेल हो जाता है

3. जन्म से हार्ट में वॉल्व होना
-जिन लोगों के हार्ट में माता के भर में ही बचपन से हृदय में वाल्व हो जाता है उनके हृदय के स्वस्थ भागों को पंप करने के लिए अतिरिक्त काम करना होता है। अगर समय पर इसका उपचार नहीं कराया जाए तो आपके स्वास्थ्य को बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो हार्ट फेल्यॉर की स्थिति का सामना करना पड़ जाएगा|

4.एरिथिमिया के कारण हार्ट फेल्यॉर
-हृदय का सही तरीके से कार्य न करना एरिथिमिया कहलाता है। एरिथिमिया की स्थिति यदि लंबे समय तक बनी रहती है तो हृदय बहुत ही कमजोर और शक्तिहीन हो जाता है इस कारण हृदय की विफलता यानी हार्ट फेल्यॉर की स्थिति बढ़ जाती है


5. हार्ट फेल्यॉर के अन्य कारण
-इस संसार में अलग-अलग तरह की बीमारियां होती ही रहती है जिनकी रिसर्च में साइंटिस्ट भी कुछ नहीं बोल सकते हैं जिसके कारण हार्ट को अपनी रक्त संचार के लिए क्षमता से अधिक कार्य करना होता है तो यह स्थिति हार्ट फेल्यॉर की वजह बन जाती है। जैसे, लिवर की बीमारी, किडनी का खराब होना, थायरॉइड की समस्या, एचआईवी, शरीर में प्रोटीन का जमाव से विकृत बीमारियां रूप ले लेती है और हार्ट फेल होने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं

पिछले कुछ समय से कहीं बीमारियां आई है वायरस रूपी जैसे, फेफड़ों में रक्त के थक्के जमना, किसी दवाई के रिऐक्शन के कारण या इंफेक्शन जैसी बीमारियां पर जाती है है। ऐसे पहचाने साइलंट हार्ट अटैक को, कोरोना संक्रमण होने के चांस बढ़ जाते हैं|

heart fail kyu hota hai : रोज माइग्रेन का दर्द है हृदय कमजोर हो जाता है

heart fail kyu hota hai :
heart fail kyu hota hai :

heart fail kyu hota hai : महान एजुकेटेड जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, माइग्रेन का दर्द हार्ट के हेल्थ से से जुड़ी कुछ बीमारियां है। जैसे की कभी-कभी सिरदर्द सिर्फ सिरदर्द होता है। परंतु नियमित माइग्रेन से साबित होता है है कि आपके हार्ट में कुछ गलत हो रहा है। ऐसे में यदि आपको माइग्रेन की समस्या है, इनसे बचने के लिए हमें हमारी लाइफस्टाइल को अच्छा करना पड़ता है अच्छा खानपान एक्सरसाइज सारी चीजों को मेंटेन करने की बहुत जरूरत पड़ती है|

कमजोर दिल की पहचान है बॉडी में थकान

यदि आपका हार्ट सही तरीके से रक्त संचार की क्रियाविधि नहीं कर पा रहा है तो यह शरीर के हिस्सों में खून के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने मैं कठिनाइयां आ रही है जिसके वजह से बॉडी में थकान बनी रहती है। हालांकि, थकान कई कारण से भी पनपत्ति है। लेकिन आपको इस स्थिति में थकान आपके कमजोर होते दिल के संकेतों से समझ जाना चाहिए और जल्द ही डॉक्टर के पास उपचार के लिए चले जाना चाहिए|

​heart fail kyu hota hai : पैर में सूजन से पहचाने हृदय में इफेक्ट होता है

हो सकता है कि आपके पैरों में सूजन कुछ और कर्म से भी हो सकते हो सके, जैसे गर्भावस्था, वैरिकाज़ नसें (सूजी हुई नसें जो त्वचा के नीचे देखी जा सकती हैं), या गतिहीन जीवनशैली। पर इससे यह भी ज्ञात किया जा सकता है कि यह संकेत आपका हृदय से जुड़ी बीमारियों के जद बन रहे हैं हालांकि, हार्ट से संबंधित पैरों में सूजन दूसरे लक्षण जैसे थकान महसूस होती है

​heart fail kyu hota hai : कमजोर हार्ट से होता है अत्यंत दर्द

क्याआपके भी कूल्हे और पैर की मांसपेशियां में ऊंचाई पर चढ़ने, चलने या हिलने-डुलने पर दर्द या ऐंठन भी मैं पीड़ा होती है जो आराम से बैठने पर ही ठीक होता है, तो सावधान हो जाएं। वैसे तो यह दर्द उम्र या व्यायाम की कमी से भी संकेत दे सकती है, लेकिन यह हार्ट की नसों में फैट जमा होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैहै, जिसे पीएडी भी बोलते हैं। यह रोग हार्ट संबंधित बीमारियों के जोखिम को विकृत करने का कार्य करती है, इसलिए ये लक्षण दिखते ही अपने डॉक्टर से जांच करवरकर उपचार कीजिए

सांस लेने में दिक्कत है हार्ट फेल होने के चांस बढ़ाते हैं

आजकल युवा हो या बूढ़े सबको सांस फूलना या सांस लेने में दिक्कत आमतौर पर की बीमारियों से पीड़ित होते हैं। लेकिन यदि आपको सांस लेने में दिक्कत नॉर्मल-सामान्य कम को करने में भी दिक्कत आती है, तो सावधान हो जाइए आपको यह बीमारियां हो सकती हैअस्थमा, एनीमिया, इंफेक्शन या हार्ट के ओवरवर्क का नतीजा भी हो सकता है। बेहतर समय रहते इस लक्षण को अपने डॉक्टर से जांच करवरकर उपचार कीजिए

For Website Development – Growonweb.in

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

KhabriBhaiya SpecialNews ( CLICK !!! )



प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI