Kotak mahindra bank open account : अब और भी आसान है कोटक महिंद्रा बैंक मे ज़ीरो बैंक बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना | आप मात्र 5 मिनट मे अपना ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट बना सकते हो | और कोटक महिंद्रा बैंक मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट बनाने के लिए पात्रता, लाभ व आवश्यक डॉक्युमेंट्स की पूरी जानकारी के बारे में बताते है |
खबरी भैया : तो चलिए आपको आज के आर्टिकल में खबरि भैया स्मार्टफोन से ऑनलाइन घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता बनाना सिखाएंगे | खबर के साथ अपडेट रहिये |
Kotak mahindra bank open account : कोटक बैंक में खाता बनाने के लिए जरूरी डॉक्युमनेट्स के बारे में जान लीजिए |
Kotak mahindra bank open account : कोटक बैंक में खाता बनाने के लिए निम्न डॉक्युमनेट्स का होना आवश्यक है :-
- Identity Proof – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड ( कोई एक )
- Address Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पास बुक आदि।
- Signature Proof – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- Passport Size Photo – नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।
Kotak mahindra bank open account : कोटक बैंक में खाता खोलने की सम्पूर्ण प्रतिकिया इस प्रकार है |
1. Kotak 811 & Mobile Banking ऐप्प डाउनलोड करे – अपना Full Name और Mobile Number व Email Id को भरने के बाद नीचे दिख रहे दोनों चेक बॉक्स मे क्लिक करे और OPEN NOW पर क्लिक करेंगे |
2. अब हम Continue Without Video KYC पर क्लिक करेंगे। अब आपसे पूछा जाएगा आप अकाउंट ओपन करने के लिए अपना आधार कार्ड Use करना चाहते है तो Yes के बटन पर क्लिक करेंगे |
3. फिर आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद NEXT पर क्लिक करेंगे |
4. आपके आधार कार्ड मे दिए गए एड्रैस पर अगर कोटक महिंद्रा बैंक की कोई ब्रांच नहीं है तो आपको कोई दूसरा एड्रैस डालना होगा जिस पर कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच हो एड्रैस डालने के बाद CONTINUE पर क्लिक करेंगे |
5. फिरअपना Gender, Date Of Birth व Marital Status और Occupation, Annual Income को भरने के बाद Father और Mother Name भरने के बाद NEXT पर क्लिक करेंगे |
6. आपके सामने अब Declaration आ जाएगी। आपको इसे पढ़ने के बाद टिक करना है और Continue पर क्लिक करेंगे |
7. अपने MPIN सेट Mobile Banking लॉगिन के लिए 6 अंको का पीन नंबर सेट कीजिए | फिर आपके Account Number और CRN Number व IFSC Code की जानकारी आ जाएगी।
Kotak mahindra bank open account : कोटक महिंद्रा बैंक में खाता बनाने से लाभ और विशेषताओं के बारे में जानिए |
Kotak mahindra bank open account : कोटक महिंद्रा बैंक की सर्वप्रथम स्थापना इसके मालिक उदय कोटक ने 1985 साल में में की थी | कोटक महिंद्रा बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में बनाया गया था।इसको वर्ष 1986 में बैंक के नाम चेंज करके कोक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड में किया गया था । और इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष 2003 में बैंकिंग व्यवसाय करने के हेतु फाइनेंस कंपनी को लाइसेंस लिए शामिल कर दिया गया था । कोटक महिंद्रा बैंक के देश भर में 2169 एटीएम है और 1369 शाखाओं का नेटवर्क में फैला हुआ है। इसको वर्ष 2018 में इस बैंक को भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक घोषित किया गया है । कोटक महिंद्रा बैंक को वर्ष 2015 में आईएनजी वैश्य बैंक का मुख्य केंद्र बनाया है | साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक डिपॉजिटस्, इनवेस्टमेंट फाइनेंसिंग, सिक्योरिजिट के खिलाफ फाइनेंस, कॉर्पोरेट फाइनेंस, बिल छूट और रिटेल फाइनेंस से लेखा झोका रखते है ।और साथ में ही क्रेडिट कार्ड से भी डिल करते हैं और कोटक महिंद्रा बैंक के पास हर आय क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप हेतु कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड को अपील किया गया है |
Kotak mahindra bank open account :कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की क्या – क्या विशेषताएं है |
Kotak mahindra bank open account :आइये आपको बताते है की कोटक महिंद्रा बैंक में क्रेडिट कार्ड खोलने के फायदे जानिए |
- बैलेंस ट्रांसफरके लिए : आप कोटक महिंद्रा बैंक में अन्य बैंक कार्डों की बकाया राशि को कम ब्याज दर में ट्रांसफर कर सकते है औरन साथ ही आसान किश्तों में पैसे की वापसी की जा सकती है |
- रिवॉर्ड प्वॉइंट के माध्यम से बिलों के भुगतान के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक में संचित रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तमाल करके बकाया क्रेडिट कार्ड बिल का पमेंट करके अमाउंट जारी कर सकते है |
- EMI ऑप्शन में कन्वर्शन के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक में क्रेडिट कार्ड में आपको अपनी उच्च-मूल्य की खरीदारी को EMI में बदल सकते है और आसान किश्तों में पमेंट करने की सुविधा भी उपलब्ध है
- खोया कार्ड देयता कवर के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक में 2,50,000/- तक का लॉस्ट हुआ क्रेडिट- कार्ड कवर, कार्ड के गुम होने या चोरी हो जाने पर पहले सूचित देने की तारीख से 7 दिनों से पहले उपलब्ध करवाया जा सकता है। पूरी दुनिया में कहीं से भी किए जाने वाली ट्रांससेशन में हुए नुकसान की रिपोर्ट के बाद कार्ड पर ट्रांजेक्शन का बिल आपको बिलकुल भी नहीं मिल सकता है इसके साथ ही आप ऐसे ट्रांजेक्शन के लिए उत्तरदायी भी नहीं है ।
Kotak mahindra bank open account : कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या – क्या लाभ होते है |
Kotak mahindra bank open account :कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे जानिए |
- वैश्विक स्वीकृति के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड का प्रमुख लाभ के लिए विश्व में स्वीकृति हो गयी है। इससे अब विदेश भर में आपके खर्चों का पमेंट बहुत सुविधाजनक रहेगा |
- फ़्लायर माइल्स के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक में अगर आप लगातार फ़्लायर हो गए हैं तो अब ट्रांससेशन के लिए टिकट की प्रत्येक खरीद के साथ फ़्लायर माइल्स ले सकते हैं। कलेक्शन पर एक और टिकट की खरीद के साथ आप फ्लायर पॉइंट को करेंगे |
- कैशबैक और डिस्काउंट के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक में बढ़िया श्रेणी की खरीदारी के हेतु क्रेडिट कार्ड पर खर्च के लिए कैशबैक फैसिलिटीज भी किया गया हैं। कही व्यापारी इन कार्ड पर खर्च करने पर विशेष डिस्काउंट भी सकते है |
- क्रेडिट स्कोर के लिए : कोटक महिंद्रा बैंक से क्रेडिट कार्ड के बहुत लाभ होते है।इससे आपने खर्च के वास्ते फाइनेंस की उपलब्धता का सही उपयोग क्र सकते है इसके साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार को बनाया सकता है यह एक क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद करता है ये आपके लिए भविष्य में आगे जा कर किसी भी भारी निवेश के लिए उच्च-टिकट से निवेश निकलने के लिए लाभ प्राप्त करना आवश्यक है। समय पर क्रेडिट कार्ड बिलों का पमेंट आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में सहायता प्रधान करेगा |
- रिवॉर्ड प्वॉइंटके लिए : कोटक महिंद्रा बैंक से क्रेडिट कार्ड के साथ आपके हर खर्च के लिए आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे | जिसे रिडीम करने साथ आप कोई ऑनलाइन आर्डर लगा सकते है |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
Khabhttps://khabribhaiya.in/jio-free-online-course-with-certificate/riBhaiya Special News ( CLICK !!! )
2 thoughts on “Kotak mahindra bank open account : अब स्मार्टफोन से ऑनलाइन घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता बना सकते हो | ( latest news 2023 )”