jet airway founder naresh goyal arrested : एयर-वे के मालिक नरेश गोयल को 538 करोड़ रूपये के लोन फ्रॉड में हुयी जेल | जानिए ( latest news 2023 )

प्यार बाँटिये

jet airway founder naresh goyal arrested : एयर-वे के मालिक नरेश गोयल पर विरोध किया गया है कि नरेश गोयल ने 538 करोड़ रुपये का लोन उठा कर उनका गलत यूज़ किया है तो फिर ईसीआईआर मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर करवाई और उन्हें जेल होगयी है | जानिए विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए पढ़िए |

खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की आज ताजा खबर में एयर-वे के मालिक नरेश गोयल को हाईलाइट किया जा रहा है हाल ही में खबर आयी है की नरेश गोयल ने 538 करोड़ रुपये का लोन उठाया है और उनका दुरूपयोग किया जिसके कारण सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर करवाई और उन्हें जेल होगयी है | जानिए विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए खबर के साथ अपडेट रहिये |

jet airway founder naresh goyal arrested : एयर-वे के मालिक नरेश गोयल को हुई जेल ,जानिए |

jet airway founder naresh goyal arrested : तो चलिए आपको बताते है की आज की ब्रेकिंग न्यूज़ में नरेश गोयल को हाईलाइट क्यों किया जा रहा है | जानते है इसके बारे में की आखिर क्यों उन्हें जेल हुयी |करोड़पति जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गुरुवार के दिन ,14 सितंबर को 14 दिनों की हिरासत में एक फैसले के लिए रखा गया था |रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की उनको प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा 538 करोड़ रुपये के लिए गए लोन फ्रॉड के मामले में अपराधी तोर पर गिरफ्तार किया गया है. नरेश गोयल पर ये आरोप है कि उन्होंने 538 करोड़ रुपये का गलत जगहे पर दुरुपयोग किया था | इसलिए नरेश गोयल के लिए ईसीआईआर ने इस मामले में सीबीआई की तरफ से रिपोर्ट दर्ज एफआईआर पर जांच करवाई और इसका खुलासा किया था |

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की ईडी हिरासत खत्म होने वाली है| और इसके साथ उन्हें आज अदालत में करवाई के लिए पेश किया जायेगा | हो सकता है उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज देंगे है उन्होंने केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की राशि के साथ फ्रॉड किया था| इसलिए इस धन शोधन के एक मामले में एक अदालत ने गुरुवार को जेट विमानन कंपनी के मालिक नरेश गोयल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा है

jet airway founder naresh goyal arrested : नरेश गोयल ने 538.62 करोड़ रुपये का लिया था लोन |


jet airway founder naresh goyal arrested : जेट एयरवेज के फाउंडर, 74 वर्षीय नरेश गोयल को ईडी की समय पूरा होने के बाद गुरुवार को अदालत करवाई के लिए पेश किया था |नरेश गोयल के खिलाफ जांच एजेंसी की ओर से रिमांड की मांग नहीं कि फिर कोर्ट ने गोयल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था | प्रवर्तन निदेशालय ने यहां केंद्रीय एजेंसी के ऑफिस में काफी वक्त तक चली पूछताछ के बाद फैसला लिया और गोयल को एक सितबंर को धन शोधन निवारण पीएमएलए के तहत दोषी के रूप में गिरफ्तार किया है |

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की राशि को फ्रॉड के मामले में उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया है | जेट एयरवेज के फाउंडर, 74 वर्षीय नरेश गोयल निजी विमानन कंपनी के मालिक गोयल ने उनकी धर्म-पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व कर्मचारियों के विपरिध सीबीआई की प्राथमिकी पर धन राशि फ्रॉड का मामला के होते हुए अफ आई आर करवाई |केनरा बैंक ने अपनी तरफ से शिकायत में जेट एयरवेज के फाउंडर, 74 वर्षीय नरेश गोयल के खिलाफ आरोप किया था कि उसने जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी ली थी | उन्होंने अभी तक 538.62 करोड़ रुपये वापिस नहीं किये हैं. इसके चलते ही बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने इस मामले पर मुकदमा किया था |

jet airway founder naresh goyal arrested : जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की कहानी सुनिए |

 jet airway founder naresh goyal arrested : किसीका इतना बुरा दिन आ सकता है कोई सोच भी नहीं सकता है| जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के साथ भी यही हुआ उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया गया है। और ईडी ने उन पर आरोप किया कि बैंकों ने जेट एयरवेज को जो 6000 करोड़ का लोन चुकाने का हर्जाना पूरा करना था लेकिन , उन्होंने गलत रूप से इस्तेमाल किया | नरेश की कहानी यहाँ सुरु हुई जब वे 18 साल की उम्र में गरीबी के हालत में दिल्ली पहुंचे थे।यह बात साल 1967 की है। पटियाला में गोयल का परिवार अपने गरीबी के दिन देख रहा था। दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं थी । गोयल अपने परिवार की आर्थिक तंगी खत्म करने के लिए मेहनत कर रहे थे | आखिर उन्हें सफलताए मिल ही गयी |

नरेश गोयल साल 1967 में कनॉट प्लेस की एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी हासिल हुयी । और यह एजेंसी उनके चचेरे नाना की थी | जान क्र हैरान होंगे गोयल की सैलरी 300 रुपये महीने थी ।लेकिन उस समय में ये भी काफी होते थे
| धीरे-धीरे वे ट्रैवल इंडस्ट्री में काम को सिखने लगे । वहा उनके दोस्त खासकर जॉर्डन, खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया आदि में विदेशी एयरलाइंस से थे। गोयल एविएशन सेक्टर में इंटरेस्ट लेने लगे । और धीरे – धीरे कुछ ही समय में उन्होंने इस बिजनस को समझ लिया । उन्होंने बिज़नेस कैसे होता है उस महराती हासिल कर ली |

jet airway founder naresh goyal arrested : गोयल ने नौकरी छोड़ अपने सपनो के लिए उड़न भरी |

jet airway founder naresh goyal arrested : एक दफा गोयल ने साल 1973 में खुद की ट्रैवल एजेंसी ओपन की थी | उन्होंने अपनी कंपनी को जेट एयर का शीर्षक दिया था । आप यह बात जानकर हैरान रहिगे की | जब गोयल पेपर टिकट लेने एयरलाइन कंपनियों के ऑफिस जाते थे तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे की तुमने कंपनी ट्रैवल एजेंसी का नाम एयरलाइन कंपनी बनाकर क्यों रखा है। तब गोयल कहते कि एक दिन वह खुद की एयरलाइन कंपनी ओनर बनेगे ।

और फिर सफलताएं कदम चूमने लगी | नरेश ने साल 1991 में अपना एयरलाइन खोलने का सपना पूरा कर दिखया | उन्होंने एयर टेक्सी के रूप में जेट एयरवेज को दर्शया और आपको पता है उस वक्त भारत में प्राइवेट एयरलाइंस के साधन की अनुमति नहीं रखी थी । लेकिन फिर एक साल बाद उन्होंने जेट के चार जहाजों का एक बेड़ा बनाया और उसका नाम जेट एयरक्राफ्ट रखा और उड़ान भरी थी।

आखिर खुसिया हमेसा नहीं रहती है फिर नरेश की ज़िन्दगी में कहर आया था | गोयल ने जेट को इंटरनेशनल उड़ाने भरने वाली और फेमस बनाने के लिए 2007 में एयर सहारा को 1,450 करोड़ रुपये में लिया | हालंकि वो इसमें गलत कर रहे थे | तब से ही उनकी बर्बादी होना सुरु हुयी |एक व्यक्ति ने उन पर टोंट कस्ते हुए कहा की , ‘प्रफेशनल्स पर भरोसा नहीं करना और कंपनी को हद से ज्यादा बढ़ने की कोशिस में गोयल की दूसरी बड़ी गलती साबित हो गयी है ऐसा उन्हें बिलकुल भी नहीं करना चाइये था |

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

khabri bhaiya special news ( click here !!! )


प्यार बाँटिये

6 thoughts on “jet airway founder naresh goyal arrested : एयर-वे के मालिक नरेश गोयल को 538 करोड़ रूपये के लोन फ्रॉड में हुयी जेल | जानिए ( latest news 2023 )”

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI